चारामा। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सभी स्वयंसेवक, शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम लिलेझर के सभी वार्डों से होकर गुज़री। इस दौरान घर-घर पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने घर पर ध्वजारोहण कर देशभक्ति की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार कोमरा, प्रधान अध्यापक कमलेश सिंहसार, विजय राय, लखन लाल ठाकुर, राजेश महावीर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना, अवध मंडावी, तोमन लाल तरमेंद्र, स्वेता लाल, मिनती सरकार, अभिजीत सरकार, सुश्री कमला, हेम देवांगन सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाया गया, जिससे गांव में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच गया।

लिलेझर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा गांव
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।