राजनांदगांव 15 अगस्त 2025। जिले के बाग़नदी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ग्राम सड़क चिरचारी के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को संभवतः नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कार को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। और आगे की कार्यवाही कर रहीं हैं।

CG – 5 की मौत : कार और ट्रक में भीषण टक्कर… हादसे में पांच लोगों की मौत,दो की हालत गम्भीर…
Was this article helpful?
YesNo