जगदलपुर 17 अगस्त 2025। एक दिल दहला देने वाली घटना में ममता शर्मशार हो गई। बस्तर जिले के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक महिला अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। घटना से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है।
बाथरूम जाने का बहाना बनाकर सुरक्षाकर्मी को थमाया बच्चा
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दो महिलाएं अपने साथ एक बड़े बच्चे और एक नवजात बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचीं। इनमें से एक महिला ने नवजात को लेकर पहले पूरे गायनिक वार्ड की रेकी की और फिर बाहर ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी के पास पहुंची। उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाते हुए नवजात बच्ची को सुरक्षाकर्मी को थमा दिया और वहां से गायब हो गई।
लंबे इंतजार के बाद खुला राज
सुरक्षाकर्मी ने काफी देर तक महिला का इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटी तो उसने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हड़कंप मच गया और प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तलाश में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए बस्तर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे फरार महिला की पहचान की जा सके।
लगातार बढ़ रही हैं लावारिस नवजात की घटनाएं
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार नवजात शिशुओं को यहां लावारिस हालत में छोड़े जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों ने एक बार फिर सामाजिक संवेदनाओं और महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

CG – निर्दयी मां!.. मेडीकल कॉलेज में नवजात को छोड़कर फरार हुई महिला,CCTV खंगाल महिला की तलाश में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।