बालोद 20 जनवरी 2025। कोंडागांव के बाद अब बालोद से दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक घटना पिनकापार पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां कार सवार सभी लोग कार्यक्रम देखकर वापस घर लौट रहे थे, तभी गिधवा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।