कांकेर 18 अगस्त 2025। चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोटीटोला के आश्रित ग्राम चंदेली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परसापारा में रविवार को जंगली भालू के प्रवेश से हड़कंप मच गया। स्कूल में घुसे भालू ने जमकर उत्पात मचाया और संस्था को भारी नुकसान पहुँचाया।
सूत्रों के अनुसार, भालू ने स्कूल की 5 खिड़कियाँ तोड़ डालीं, रसोई घर में घुसकर मध्यान्ह भोजन के लिए रखा 4 लीटर तेल पी लिया और करीब 40 किलो चावल खराब कर दिया। इसके अलावा, रसोई सामग्री, दर्पण, दरवाजे, ऑफिस रूम और कक्षाओं में रखे कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान पाठक गौतम सिंह नेताम और सहायक शिक्षक अरुण कुमार मलेकर मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम स्कूल पहुँची। टीम और ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल का निरीक्षण किया, तभी भालू पिछला दरवाजा तोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
जब ग्रामीणों और अधिकारियों ने अंदर प्रवेश किया तो स्कूल की हालत देखकर सभी दंग रह गए। रसोई कक्ष से लेकर ऑफिस तक हर जगह सामान बिखरा पड़ा था और पूरा परिसर अस्त-व्यस्त था।
शिक्षकों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार भालू स्कूल में घुस चुका है और लगातार नुकसान पहुँचा रहा है। इस कारण शिक्षक और ग्रामीण हमेशा बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं।

भालू का आतंक: ग्राम चंदेली के शासकीय प्राथमिक शाला परसापारा में जंगली भालू ने तोड़े खिड़की-दरवाजे, पी गया 4 लीटर तेल, चावल और सामग्री बर्बाद, शिक्षक-ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने…..
Was this article helpful?
YesNo