कोरबा 19 अगस्त 2025। सोमवार की देर रात कोरबा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक का चालक अपने ही वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया।
घटना के बाद अफरा-तफरी और भीड़ जुटी
टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोग चालक को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन केबिन की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि साधारण तरीकों से चालक को बाहर निकालना संभव नहीं था।
पुलिस और बचाव दल ने चलाया रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। एक ट्रक में गिट्टी लोड थी जबकि दूसरा ट्रक खाली था। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ही वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय तक जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

दर्दनाक हादसा : दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, चालक घंटों फंसा रहा केबिन में, गैस कटर से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।