कांकेर 20 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला है,बताया जा रहा है कि कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के हाराडुला लैंप्स में किसानों ने खाद की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ताला जड़ दिया,इस दौरान किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया, मामला बढ़ते देख मौके पर पुलिस बल पहुंची,इस दौरान किसानों को समझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन किसान खाद की वितरण की अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करते रहे।
बताया जा रहा है कि चारामा ब्लॉक के हाराडुला में खाद की भारी कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूटा है, बताया जा रहा है कि भारी संख्या एकत्र हुए किसानों ने हाराडुला लेंप्स के गेट में तालाबंदी कर कई घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया है, और खाद वितरण में अव्यवस्था को लेकर तीखी नाराजगी जाहिर की है, इस दौरान लैंप्स प्रभारी ने किसानों को समझाने की कोशिश किया लेकिन अक्रोशित किसानों ने उनके सामने ही नारेबाजी करने लगे।
किसानों की माने तो उन्हें समय पर खाद नहीं मिलने उनकी फसलें बर्बाद हो रही है, उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन उन्हें समय पर लैंप्स में खाद नहीं मिल पाया,आलम ये है कि मजबूर किसानों को बाजार से अधिक दाम खाद लेना पड़ रहा जिससे उसकी फसल प्रभावित ना हो, एक तरफ सहकारी समिति,सोसायटी के अधिकारी,कर्मचारी खाद की व्यवस्था को लेकर खूब दावे करती है,लेकिन दूसरी तरफ किसानों की दर्द बताती है कि यदि उन्हें समय पर खाद मिलता तो ये प्रदर्शन की स्थिती ही क्यों निर्मित होती।

CG – BREKING : खाद की किल्लत को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, लैंप्स में तालाबंदी कर प्रभारी के समाने किए प्रदर्शन,बोले – खाद ना मिलने से फसल हो रही बर्बाद…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।