रायपुर 20 अगस्त 2025। काफी सस्पेंस के बाद सीएम विष्णुदेव साय केबिनेट में मंत्री मण्डल का विस्तार हो गया है,राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीनों मंत्रियों गुरू खुशवंत साहेब,राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव ने आज मंत्री पद की शपथ ली, इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
वहीं मंत्रियों के शपथ के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,तीन नए मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण किया है, मैं सभी को बधाई,शुभकामनाएं देता हूं,छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल परिवार अब पूरा हुआ है,छत्तीसगढ़ अब ध्रुव गति से आगे बढ़ेगा।
वहीं विदेश प्रवास को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि निवेश लाने विदेश जा रहे है, प्रदेश में इन्वेस्टर आए इससे छग.के बेटा, बेटियों को रोजगार का मौका मिले।

CG – VIDEO : नए मंत्रियो को CM ने दी बधाई, कहा – छत्तीसगढ़ मंत्रीमण्डल में परिवार हुआ पूरा,अब ध्रुव गति से आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़, विदेश दौरे को लेकर बोले…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।