कवर्धा 20 अगस्त 2025। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पिता और दो बेटों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीते कई वर्षों से निवेशकों को 10 प्रतिशत हर माह मुनाफे और एक वर्ष में मूल राशि लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पे।
कंपनी बनाकर चलाते थे ठगी का खेल
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने तीन लोगों की साझेदारी में खुद की एक कंपनी बनाई थी। कंपनी का संचालन पेशेवर निवेश फर्म की तरह किया जाता था। इसमें निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सुनियोजित तरीके से विज्ञापन और व्यक्तिगत संपर्क का सहारा लिया जाता था।
कवर्धा से लेकर अन्य जिलों तक फैला नेटवर्क
आरोपियों ने न सिर्फ कवर्धा बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी निवेशकों से करोड़ों की ठगी की। पुलिस के अनुसार अब तक सामने आए मामलों में लगभग 50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की पुष्टि हो चुकी है।
पहले भी दर्ज हुआ था मामला
गौरतलब है कि पिछले वर्ष ही इस कंपनी और आरोपियों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही थी। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने पिता और दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

CG – शेयर मार्केट में मुनाफा के नाम पर बाप और दो बेटों ने मिलकर की करोड़ों की ठगी, खुद की कंपनी खोल लोगों को देते थे झांसा, अब पुलिस की गिरफ्त में…
Was this article helpful?
YesNo