धमतरी 21, अगस्त 2025।सिहावा विधानसभा क्षेत्र की जनप्रिय विधायक अंबिका मरकाम ने जल समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर पंचायत नगरी को पानी टैंकर की सौगात प्रदान की। यह टैंकर विधिवत रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा को सुपुर्द किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत मल्हारी, छिपिली एवं कारहिया को भी जलसुविधा हेतु पानी की टंकी प्रदान की गई, जिससे उक्त क्षेत्रों में जल संकट का समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।
विधायक अंबिका मरकाम ने इस अवसर पर कहा कि –
> “जल जीवन की मूल आवश्यकता है। यह हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के हर नागरिक को निर्बाध जल आपूर्ति मिले। सामाजिक आयोजनों, गर्मी के मौसम व अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के लिए ये टैंकर व टंकियाँ बेहद उपयोगी सिद्ध होंगी।”
इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक के इस संवेदनशील निर्णय के लिए आभार प्रकट किया और इसे क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे…
नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू, सहित पार्षदगण व भूषण साहू, सचिन भंसाली, मनोज गुप्ता सहित लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
यह पहल न केवल जल संकट से राहत प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सामाजिक आयोजनों और जनहितकारी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने में भी सहयोग करेगी।

NEWS – विधायक अंबिका मरकाम ने नगरी नगर पंचायत को दी सौगात,किए पानी टैंकर वितरण,कई जनप्रतिनिधि सहित लोग रहे मौजूद…
Was this article helpful?
YesNo