धमतरी 23 जनवरी 2025 आरक्षण की प्रक्रिया पूरे होते ही आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा कांग्रेस सहित अलग, अलग राजनैतिक दल के लोग अपनी दावेदारी मजबूत कर दी,हालांकि कोई भी पार्टी किसी एक दावेदार को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी जो आने वाला समय बताएगा,वहीं निर्वाचन आयोग ने निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान भी कर दिया है, ऐसे में चुनावी सरगर्मी और भी तेज हो गई है।
वहीं नगर पंचायत नगरी की बात करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अनारक्षित मुक्त होते ही है,भाजपा,कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों से संभावित दावेदारों की लंबी लाइन है,वहीं किसी भी पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषणा से पहले नगर साहू समाज नगरी के तमाम पदाधिकारियों सहित सामाजिक जनों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग की है, हालांकि भाजपा और कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी कौन होगा ये पार्टी तय करेगी,साथ ही समाज के लोगों ने कहा है कि किसी भी पार्टी द्वारा यदि साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया तो, समाज इसके लिए आगे की रणनीति तैयार करेगी, इस संदर्भ में नगर साहू समाज नगरी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया है।
जिसमें लिखा है कि नगर साहू समाज नगरी की सामाजिक बैठक माँ कर्मा भवन नगरी में सामाजिक संघठन व सामाजिक प्रक्रिया के तहत आहूत किया गया, जिसमें त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सभी प्रत्याशीयों ने अपना परिचय सामाजिक एवं राजनितिक जीवन में किए गये योगदान और नगरी नगर के विभिन्न पदों में रह कर किये गए सेवा भावना को प्राथमिकता से रखा, जिस पर समीक्षा कर समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि नगरी नगर में साहू समाज की बाहूलता है और सामाजिक जन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज/नगर का नाम रोशन करते आ रहे हैं,
साथ ही नगरी नगर में साहू समाज का लगभग पांच हजार वोटर्स है, ऐसी स्थिति में समाज द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दोनों राजनैतिक दल साहू प्रत्यासी को चुनाव अड़ने हेतु टिकट देती है जो उसे विजय बनाने हेतु संकल्पित है. अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने विचार रखें जिसे समाज ने उनके विचारों का ताली बजाकर समर्थन दिया एवं आगामी बैठक अतिशीघ्र सामाजिक संघठन की दृष्टिकोण से एक सप्ताह के भीतर रखने का निर्णय किया गया है, बैठक में नगर साहू समाज के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, संचालक समिति नगरी नगर के 31 पांघर प्रमुख व सदस्य उपस्थित थे, आगामी बैठक में प्रत्येक परिवार की उपस्थिति अनिवार्य रखा गया है, समाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति ज्वालाप्रसाद साहू ने जारी किया।
CG : नगर पंचायत नगरी के लिए साहू समाज ने ठोंकी ताल,कहा – पार्टी साहू उम्मीदवार को दे टिकट,नहीं तो हम रणनीति बनाकर…
Was this article helpful?
YesNo