सुकमा 23 अगस्त 2025।
जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन में पदस्थ जवान ने मिनपा कैंप में ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार जवान का नाम शशि भूषण कुमार है। वह हाल ही में छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था। आज उसने अचानक अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है। फिलहाल जवान के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर – छुट्टी से लौटे सीआरपीएफ जवान ने कैंप में अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर दी जान, पुलिस ने की जांच शुरू
Was this article helpful?
YesNo