कोण्डागांव,26 अगस्त 2025।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने कोण्डागांव जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने…
मर्दापाल, खड़पड़ी, हसलनार, कुधूर एवं सोनाबाल स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण।
खड़पड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र भवन मिला जर्जर स्थिति में।
बालक आश्रम के छात्रों से संवाद एवं बीमार बच्चों की हुई जांच।
गर्भवती महिलाओं की जांच एवं सुरक्षित प्रसव योजना का हुआ समीक्षा।
मलेरिया उन्मूलन अभियान एवं वैक्सीनेशन कार्य पर दिया जोर
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण और सक्रिय स्वास्थ्य सेवाएँ देने के निर्देश।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल का जायजा लिया। तत्पश्चात उप स्वास्थ्य केंद्र खड़पड़ी के जर्जर भवन का निरीक्षण किया। परिसर में स्थित 50 सीटर बालक आश्रम का भी उन्होंने भ्रमण कर छात्रों से मुलाकात की तथा उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर अधीक्षक से चर्चा की। कुछ बीमार बच्चों का स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार संबंधी सुझाव दिए एवं दवा पेटी का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र हसलनार का निरीक्षण किया, जहाँ गर्भवती माताओं की जाँच और संस्थागत सुरक्षित प्रसव योजना पंजी का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. चतुर्वेदी ने आगे अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र कुधूर का भी निरीक्षण किया। यहाँ पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से भेंट कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, मलेरिया उन्मूलन अभियान तथा गर्भवती महिलाओं की जांच व सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने हेतु चर्चा की। साथ ही टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्यालय में रहकर नियमित कार्य करने और ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियाँ तेजी से फैलती हैं, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में सतत स्वास्थ्य सेवाएँ अनिवार्य हैं।
निरीक्षण का अंतिम पड़ाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाबाल रहा, जहाँ उन्होंने उपस्थित चिकित्सक से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की और समस्त कार्यों की समीक्षा की।

CG – CMHO ने कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण,कहीं भवन जर्जर मिले तो कहीं बीमार बच्चों की हुई जांच,वैक्सीनेशन पर दिया गया जोर, हेल्थ सेवाओं को लेकर दिए ये निर्देश…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।