कांकेर 26,अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू कैसे शिव मंदिर पहुंचकर घंटी बजाते दिख रहा है,लोग इसे आस्था से जोड़कर भालू को जामुवंत का स्वरूप मान रहे हैं!
वीडियो कांकेर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर का बताया जा रहा है,जहां भालू मंदिर में पहुंचकर पहले तो भगवान शिव जी का दर्शन करते हैं! फिर वहां लगे घंटी को बजाकर वापस लौट जाता है,इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस दिलचस्प नजारे का वीडियो मोबाईल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से तैर रहा है,जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि कांकेर क्षेत्र ज्यादातर पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है,जिसे भालू और तेंदूए के रहवास के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है,लिहाजा यहां आए दिन किसी ना कोसी गांव से तेंदुआ और भालू दिखने या फिर उनके द्वारा शिकार करने के मामले सामने आते रहते है।
कई बार तो ये हो जाता है कि यहां तेंदुआ या भालू जैसे खूंखार जंगली जानवर लोगों के घरों में घुस जाते हैं, हाल, फिलहाल में ऐसे बहुत से मामले सामने भी आए है,लेकिन इस बार भालू का बेहद सौम्य और दुर्लभ तस्वीर सामने आया है,जिसे लेकर लोग उत्साहित है।

CG – VIDEO… शिव मंदिर में पहुंचा भालू,पहले दर्शन किया! फिर घंटी बजाकर वापस लौटा,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,देखें…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।