बालोद, 29 अप्रैल 2025। जगन्नाथ साहू।
जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। संजारी चौकी अंतर्गत अछोली गाँव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता और पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश नेताम, ग्राम कोड़ेकसा थाना दल्लीराजहरा निवासी थे। वह अपनी 10 वर्षीय पुत्री कुमारी नैना नेताम के साथ ससुराल जा रहे थे। रास्ते में अछोली गाँव के पास उनकी पल्सर मोटरसाइकिल ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के दो टुकड़े हो गए। हादसे में सुरेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पुत्री नैना को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और स्थिति की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
Live Cricket Info