कांकेर। 31 अगस्त 2025।
कांकेर शहर में शुक्रवार की रात सड़क पर बैठे मवेशी को बेरहमी से कुचलकर फरार मामले में आरोपी बस ड्राइवर सहित दो लोगों को पुलिस अरेस्ट कर लिया है,हृदय विदारक इस पूरे घटनक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था,जिसमें बेरहम बस चालक क्रूरता की सारी सीमा लांघते हुए गौ माता को रौंदकर आगे बढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किए थे,जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काफ़ी मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रदीप कुमार साहू निवासी शांतिनगर, कांकेर के लिखित आवेदन पर थाना कांकेर में अपराध दर्ज किया गया। आवेदन में बताया गया कि 29 अगस्त की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच जिला अस्पताल के सामने संतोषी मंदिर के पास हरे रंग की पायल बस क्रमांक CG 07 CL 7020 के चालक ने गौ माता को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में थाना कांकेर में धारा 281, 325 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर वाहन चालक की तलाश शुरू की गई।
टीम को सफलता तब मिली जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. राकेश सोनी पिता स्व. आनंद सोनी उम्र 47 वर्ष, निवासी शंकर नगर, दुर्ग और 2. ईरफान खान पिता स्व. अब्दुला खान उम्र 42 वर्ष, निवासी डिपरापारा, दुर्ग को माकड़ी से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 31 अगस्त को उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 135(2), 170 BNSS के तहत इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
पूरे मामले में थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में प्रआर सुरेश भुआर्य, आरक्षक श्रवण ठाकुर, आरक्षक राकेश बघेल, आरक्षक देवदत्त कड़ियाम एवं थाना पेट्रोलिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG – गईया के साथ क्रूरता करने वाले बस चालक सहित 2 आरोपी अरेस्ट, शुक्रवार की रात सड़क पर बैठे मवेशी को रौंदकर हुए थे फरार…
Was this article helpful?
YesNo