धमतरी 22 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल यानी 23 सितम्बर को मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे,इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए 245 करोड़ रुपये के 77 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात जनता को देंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुरूद विधानसभा के विधायक अजय चंद्राकर ने ग्राम भेंडरी और करेलीबड़ी में चल रही तैयारियों का जायजा लिया, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तैयारियों की जानकारी दी,कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चल रही तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रवास धमतरी जिले के लिए महत्वपूर्ण अवसर है,कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे,कलेक्टर ने बताया कि सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई है,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी तथा एसडीएम नभ कुमार कोशले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधायक अजय चंद्राकर हेलीपैड निर्माण, मंच और पंडाल सज्जा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सुरक्षा प्रबंधन तथा आम नागरिकों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है,साथ ही उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग मंच बने और बारिश की संभावना को देखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रवास पर योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने प्रत्येक विभाग अपने योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जाएँगे, इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम नभ सिंह कोशले, लोक निर्माण, पीएचई, स्वास्थ्य, खाद्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

CG – CM विष्णुदेव साय कल 23 सितंबर को आयेंगे धमतरी के बड़ी करेली,245 करोड़ के 77 विकास कार्यों की देंगे सौगात,तैयारी को लेकर MLA अजय चंद्राकर ने लिया जायजा…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।