धमतरी 18 अक्टूबर 2025। धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र से आज धनतेरस के दिन भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना सिहावा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सिहावा से घटुला मार्ग पर पाईकभाठा मोड़ के पास अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है,जहां बाईक सवार दो युवक बस से जा टकराए,बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुई जब दीपक ट्रेवल्स की बस यात्री को उतारने के लिए खड़ी हुईं थी,खबरों की माने तो उसी दौरान बाईक सवार युवकों ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे एक की मौत हो गई जबकि एक घायल बताए जा रहे है।
हालांकि दोनों युवक कौन और कहां जा रहे थे ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पर खबरों की माने तो बाईक सवार दोनों युवक सिहावा से घटुला की तरफ जा रहे थे,वहीं बताया जा रहा है कि बस यात्री लेकर बेलर जा रही थी,उसी दौरान यात्री को उतारने वहां पाईकभाटा मोड़ के पास रुका इतने बाईक वाला आया और बस से टकरा गई,इस घटना से दीपावली पर्व में धनतेरस के रौनकता के बीच मातम पसर गया है।

CG – ब्रेकिंग : धनतेरस के दिन धमतरी में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई बाईक,एक की मौत,एक घायल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।