कांकेर। जिला क्रिकेट संघ कांकेर द्वारा सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों के चयन ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। संघ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अंडर-19 वर्ग का चयन 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को भावगीर नवागांव स्थित NCG क्रिकेट ग्राउंड, कांकेर में दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। वहीं, अंडर-23 एवं सीनियर टीम का चयन 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को इसी मैदान में दोपहर 1:30 बजे से संपन्न होगा।
संघ ने बताया कि खिलाड़ियों की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि निर्धारित की गई है। अंडर-19 वर्ग में वही खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे जिनकी जन्म तिथि 01 सितम्बर 2007 से 31 अगस्त 2009 के बीच हो।
पंजीयन के समय खिलाड़ियों को कक्षा 6वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल या मैनुअल), आधार कार्ड (PVC) तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।
जिला क्रिकेट संघ ने बताया कि ट्रायल्स का उद्देश्य जिले में छिपी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से कांकेर का नाम रोशन कर सकें।
अधिक जानकारी या मार्गदर्शन के लिए खिलाड़ी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिन्हा एवं शशांक नेताम से संपर्क कर सकते हैं।
— जिला क्रिकेट संघ, कांकेर
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
