बीजापुर, 03 दिसंबर 2025।बीजापुर जिले के दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक कुल 12 माओवादी उन्मादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि मौके से SLR, INSAS और 303 राइफलें समेत भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
शहीद जवानों के नाम…..
1. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी
2. आरक्षक दुकारू गोंडे
3. जवान रमेश सोड़ी
इसके अलावा DRG के दो जवान घायल हुए हैं, हालांकि दोनों अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं। आशंका है कि इलाके में कुछ वरिष्ठ माओवादी भी छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान को अत्यधिक सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर भीषण मुठभेड़: 12 माओवादी ढेर, DRG के 3 जवान शहीद; भारी मात्रा में हथियार बरामद
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।