चारामा। प्रणम्या चिल्ड्रन्स अकेडमी में 13 दिसंबर को शाला में क्लास नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के साथ पैरेंट्स डे मनाया गया,जिसका थीम TRUE BOND OF LOVE रखा गया जिसमें बच्चों का पालकों एवम शिक्षक के बीच के प्यारे बंधन को चित्रित करने का प्रयास किया गया, जिसमें बच्चों और उनके माता-पिता ने साथ में मिलकर कई मजेदार गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस विशेष दिन का उद्देश्य बच्चों और उनके माता-पिता के बीच के प्यार और बंधन को मजबूत करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों और उनके माता-पिता के साथ फोटो खिंचवाने से हुई। सभी ने साथ में मिलकर खुशी-खुशी फोटो खिंचवाए और इस पल को यादगार बना लिया। इसके बाद, बच्चों ने माता-पिता को अपने हाथ से ग्रीटिंग बनाकर दिया जिसमें उन्होंने अपने मन के भाव को पालकों के साथ साझा किया। बच्चों ने डांस किया, जिससे सभी का मनोरंजन हुआ और माहौल खुशनुमा हो गया। इस कार्यक्रम में कई माता पिता भावुक होते भी दिखे।
मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव और उससे बच्चों एवम माता पिता में आने लगी दूरियों पर कटाक्ष करने के लिए एक सुंदर प्रस्तूति बच्चों द्वारा दिखाई गई साथ ही मैजिक वर्ड्स के बारे में भी नाटक मंचन किया गया जिससे हम अपने व्यवहार में निखार ला सकें।
इसके अलावा, बच्चों और माता-पिता ने साथ में गेम्स भी खेले, जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ और भी करीब आने का मौका मिला। बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर कई मजेदार गेम्स खेले और जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर शाला के बड़े बच्चों द्वारा साइंस प्रदर्शनी लगाई गई जिसे देखकर पालकों ने उनके प्रयास की बहुत सराहना की। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर सिस्टम, कार्बन आब्जर्वर तकनीक, रोबोटिक मशीन ,AI रोबोट, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, ज्वालामुखी, लाइट हाउस जैसे कई मॉडल को खुद से बनाकर पेरेंट्स जो उनके सिद्धांत समझाये।
कार्यक्रम का समापन बच्चों और माता-पिता के साथ मिलकर एक विशेष समारोह में हुआ, जिसमें सभी ने अपने अनुभव साझा किए और एक दूसरे को धन्यवाद दिया। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए प्रणम्या चिल्ड्रन्स अकेडमी के प्राचार्य श्रीमती सपना जाजू ने सभी पालको का आभार व्यक्त किया गया।
इस पैरेंट्स डे ने बच्चों और उनके माता-पिता के बीच के प्यार और बंधन को और भी मजबूत किया, और सभी ने इस दिन को बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ मनाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के सभी शिक्षकों एवम बच्चो का विशेष योगदान रहा।





BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
