धमतरी 15 दिसम्बर 2025। यूं तो हर किसी के लिए उनका अपना जन्मदिन बेहद खास होता है,लिहाजा लोग अलग – अलग तरीके से इस मौके को खास बनाते है,कोई केक काटकर.. कोई दोस्तों संग खास तरह का पार्टी अरेंज कर,तो कोई परिवार के साथ बाहर घूमकर एक दूसरे के साथ अपने खुशियों को साझा करते है,वहीं आज युवा नेता जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी सिरधन सोम का जन्मदिन है,इस दौरान उन्हें लोगों का खूब आशीर्वाद प्यार और बधाई मिला जो सिलसिला अभी तक जारी है, इस बीच उन्होंने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह यादगार बनाया।
बताया गया उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला ठेनही बच्चों को न्यौता भोज कराया और बच्चों को खीर, बड़ा और पुड़ी भी परोसा.. इस दौरान बच्चों को बीच समय व्यतीत कर अपने खुशियों को उनसे साझा किए और उनसे कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना बेहद जरूरी होता है, इससे निश्चित तौर ना सिर्फ सफलता मिलती बल्कि अपने मंजिल को भी हासिल किया जा सकता है,इस तरह जनपद सदस्य श्री सोम ने अपने जन्मदिन को खास बनाया।
इस दौरान इस मौके पर सरपंच ज्योति सोम, उप सरपंच रुपेश्वर नाग,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेंद कुमार नागेश, शिक्षकगण,जितेंद्र कुमार बोरझा, संतोष मरई, पंचू राम सोम, प्रमिला ओटी, सुनती बाई नाग, भुनेश्वरी यादव, छबिलाल सोम, घनाराम गौर, कृष्णा मरकाम, अनुपा बाई कश्यप, अशकरण बोरझा, सुरेश कुमार सोरी छात्र, छात्राएं सहित लोग मौजूद रहे।

CG – स्कूल में न्यौता भोज कराया, बच्चों संग समय बिताया… युवा जनपद सदस्य सिरधन सोम ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह बनाया यादगार…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।