गरियाबंद/धमतरी,17 दिसम्बर 2025। उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के जंगलों में अतिक्रमण का प्रयास करने वाले 53 लोगों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, विभाग ने जानकारी के देते हुए बताया कि सभी लोग कोंडागांव जिले के अलग – अलग गांव से टाईगर रिजर्व के जंगल में अतिक्रमण करने पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले टीम ने दबिश देकर सभी को अरेस्ट कर 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी बीते कल यानी मंगलवार 16 दिसंबर को महानदी कैचमेंट एरिया एवं हाथी तेंदुआ जैसे वन्यप्रणी रहवास वाले इलाके में पेड़ों और झाड़ियों को सफाई करने का प्रयास कर रहे थे, बताया जा रहा है कि जिसके लिए जिसके लिए तीन से सात साल तक की सजा का प्रावधान है, बताया गया कि टाईगर रिजर्व द्वारा बीते 3 वर्षों में 750 हेक्टेयर अतिक्रमण हटाया गया है।
वनविभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सीतानदी (कोर) परिक्षेत्र अंतर्गत आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 323 परिसर घोटबेड़ा में कोंडागांव जिले के ग्राम देवडोंगर, ढोंडरा, कोरगांव, रावबेड़ा, पिटिसपाल, राहटीपारा, हरबेल, कोहकामेटा, बडबत्तर, छोटे राजपुर, चिलपुटी, करमरी, कोकड़ी, बागबेडा और डोंगाईपारा के 53 ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति के अभ्यारण्य कोर जोन में प्रवेश कर खेती करने के उद्देश्य से छोटे-छोटे पेड़ पौधों की कटाई सफाई की जा रही थी।
उसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सहायक संचालक सीतानदी, परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी एवं परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार के साथ वन कर्मचारी घटनास्थल में पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 53 नग कुल्हाड़ी जप्त कर उनके विरूद्ध वन्यप्राणी रहवास क्षेत्रो का विनाश करने एवं पर्यावरण को हानि पहुंचाने के अपराध में गिरफ्तार कर वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31,50, 51, 52 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) क, के तहत वन अपराध पंजीबद्ध उपरांत के तहत विधिवत अतिक्रमणकारियों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला धमतरी के समक्ष पेश किया गयाइस कारवाई में एस.डी. ओ. भोपाल सिंह राजपूत, रेंजर सुशील सागर, डिप्टी रेंजर लोकेश्वर चौहान एवं वन बल की अहम् भूमिका रही।

CG – ब्रेकिंग : 53 आरोपी अरेस्ट, कोंडागांव से पहुंचकर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कोर जोन में कर रहे थे अतिक्रमण की कोशिश,तभी पहुंच गई टीम..53 गिरफ्तार,53 कुल्हाड़ी भी जब्त..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।