दुर्गुकोदल / कांकेर — बस्तर क्षेत्र के पाचवी अनुसूची लागू इलाकों में लगातार हो रहे अवैध रेत खनन और ओवरलोड परिवहन के विरोध में आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे व विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ दुर्गुकोदल तहसील कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश यदु ने मौके पर कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत दुर्गुकोदल तहसील क्षेत्र की नदियों से दिन–रात अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। उत्खनित रेत को चेन-माउंटेन, हाइवा और ट्रकों में ओवरलोड कर बिना रॉयल्टी व अनुमति के बाहरी जिलों में भेजा जा रहा है, जिससे शासन को भारी राजस्व हानि हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष अकाश यदु ने कहा कि यह क्षेत्र छठी अनुसूची के अंतर्गत आता है, जहाँ प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू हैं, इसके बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के चलते नदी तटों का कटाव, पर्यावरणीय असंतुलन, भूजल स्तर में गिरावट और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
प्रदर्शन में मौजूद युवा कांग्रेस नेता गन्नु जैन व नरेन्द्र पटेल ने आरोप लगाया कि अवैध रेत कारोबार अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि रेत माफिया खुलेआम प्रभाव और राजनीतिक संरक्षण की बात कर स्थानीय लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों छोटू ऊईके ,धनसिग कोमरा इस संबंध में पूर्व में तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध रेत खनन पर रोक, दोषियों पर कार्रवाई और संयुक्त उड़नदस्ता गठित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
युवा कांग्रेस नेता पंकज राज वाधवानी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर अवैध रेत खनन बंद नहीं हुआ, तो आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए एसडीएम कार्यालय और कलेक्ट्रेट का घेराव तथा चक्का जाम जैसे चरणबद्ध लोकतांत्रिक आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
अंत में नेताओं ने कहा कि बस्तर की नदियाँ और प्राकृतिक संसाधन किसी माफिया की जागीर नहीं हैं, और उनके संरक्षण के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे,चमन साहु, सत्यार्थ करायत, विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु,शेष गजबिय ,गन्नु जैन, नरेंद्र पटेल, शुभम ठाकुर , नवनीत निकी ठाकुर ,नदु नेताम,खिलेश मंडावी, छोटू ऊईके, शिवराज कोरचे ,आनंद मंडावी, उदय पुरामे,धर्मेंद्र तिवारी व अन्य युवा कांग्रेसी मौजूद थे ।


BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
