धमतरी,23 दिसम्बर 2025। जिले के सिहावा – नगरी वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों गांव के आस – पास वन्यप्राणी तेंदुआ,भालू का दिखना आम बात बात हो गई है,यहां आए दिन किसी ना किसी गांव के पास या गलियों में तेंदुआ और भालू के मौजूदगी की सूचना मिलते रहती है।
वहीं आज अब से कुछ देर पहले रात करीब 9 बजे देउरपारा गांव में बाईपास मार्ग को पार करते पहाड़ी की तरफ हुए तेंदुआ दिखाई दिया है,इस दौरान किसी राहगीर ने वहां से गुजरते हुए तेंदुए को मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया जिसका फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल है।
जिसके बाद से लोगों में दहशत है, गौरतलब है कि देउरपारा गांव का बाईपास मार्ग पहाड़ी के ठीक नीचे से होकर गुजरता है,जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है,वहीं पहाड़ी वाले इलाके को तेंदुआ और भालुओं रहवास के लिए काफी अनुकूल माना जाता है।
वहीं इस पूरे मामले में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र कुमार अजय ने बताया कि हमारी टीम तेंदुआ प्रभावित वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है,वहीं मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर बच्चों को अकेले ना छोड़ने शाम के समय घर बाहर ना निकलने और अत्यधिक जरूरी पड़ने समूह में शोरगुल करते हुए रहे, जिससे किसी तरह कोई नुकसान ना हो और सभी लोग सुरक्षित रहे।

CG – ब्रेकिंग : देऊरपारा में सड़क पार करते दिखा तेंदुआ,फोटो सोशल मीडिया में वायरल,रेंजर बोले हमारी टीम लगातार गश्त कर…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।