धमतरी,25 दिसम्बर 2025। धमतरी से भालू का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है,बताया जा रहा है कि भालू यहां अचानक मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के पास रुक जाता है,इस दौरान किसी ने भालू का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,जिसमें देखा जा सकता है कि भालू कैसे रेलिंग को फांदकर मंदिर के ऊपर शिवलिंग के पास पहुंचकर वहां रखे डिब्बे के ढक्कन को खोलने का भरपूर कोशिश करता है,लेकिन जब वहां इसमें कामयाब नहीं होता तो फिर वापस लौट जाता है।
दरअसल पूरा वाक्या जिले के सिहावा – नगरी वनांचल क्षेत्र के देवपुर स्थित शासकीय जेडी कालोनी की है, बताया जा रहा है कि यहां कालोनीवासियों ने चार से पांच माह पूर्व आपसी सहयोग से शिवमंदिर का स्थापना करवाया है,जहां आज तड़के करीब 4 : 30 बजे एक भालू पहुंच गया जिसे लोग आस्था से भी जोड़कर देख रहे है, हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि वहां तेल का डब्बा भी रखा हुआ है.. लिहाजा भालू भोजन पानी की तलाश करते वहां पहुंच गया होगा,जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इस परिसर में भालू आने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व यहां भालू और उससे पहले तेंदूए की मौजूदगी देखी गई थी,जिसे लेकर लोगों में दहशत भी देखा जा रहा है, बता दे कि शासकीय जेडी कालोनी पहाड़ी के ठीक नीचे देवपुर में स्थित है,जहां कई विभाग अधिकारी कर्मचारी निवासरत है,वहीं पहाड़ी वाले क्षेत्र को तेंदुआ,भालू जैसे वन्यप्रणियों के रहवास के लिए अनुकूल माना जाता है,वहीं वन विभाग की माने तो टीम तेंदुआ और भालू प्रभावित वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।


BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
