पंकज यदु कांकेर – चारामा के सदर बाजार स्थित नवकार सेल्स दुकान में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मजदूर को बिजली की लो-टेंशन लाइन का करंट लग गया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के मुताबिक, नंद किशोर साहू निवासी सांखरा, धमतरी जो पेशे से वायरिंग मिस्त्री है, नवकार सेल्स के दूसरे माले पर बिजली का काम कर रहा था। काम के दौरान, अनजाने में उसका पैर 440 वोल्ट की बिजली लाइन पर पड़ गया, जिससे तेज करंट लगने से उसका पैर बुरी तरह से झुलस गया।
हादसे के वक्त दुकान में मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे बिजली की चपेट से छुड़ाया और पास के अस्पताल में पहुंचाया। स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया।