Monday, 23 December, 2024

चारामा में बड़ा हादसा: बिजली करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से झुलसा

पंकज यदु कांकेर  – चारामा के सदर बाजार स्थित नवकार सेल्स दुकान में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मजदूर को बिजली की लो-टेंशन लाइन का करंट लग गया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना के मुताबिक, नंद किशोर साहू निवासी सांखरा, धमतरी जो पेशे से वायरिंग मिस्त्री है, नवकार सेल्स के दूसरे माले पर बिजली का काम कर रहा था। काम के दौरान, अनजाने में उसका पैर 440 वोल्ट की बिजली लाइन पर पड़ गया, जिससे तेज करंट लगने से उसका पैर बुरी तरह से झुलस गया।

 

हादसे के वक्त दुकान में मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे बिजली की चपेट से छुड़ाया और पास के अस्पताल में पहुंचाया। स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद  स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया।

इन्हें भी पढ़े :  CG - ACCIDENT BREKING : सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत, ट्रक के पीछे घुसी कार और फिर,जांच में जुटी पुलिस…

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …