चारामा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले महानदियों में अवैध रेत खनन हो रहा हैं। जबकि शासन प्रशासन ने अभी रेत खनन पर पूर्ण रूप से बंदी की है। रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों के माध्यम से बिना रॉयल्टी के खदानों से लागातार रेत निकला रहे है। और ऊंचे दामों पर बेंच रहे है। चारामा और भीरोद में लगातार रेत अवैध खनन हो रहा है। ग्रामों में रेत खनन को लेकर दो गुट बन चुके हैं जिसमें एक गुट रेत खनन कर अवैध पैसे ले रहे है। तो वहीं दूसरा गुट रेत खनन को बंद करवा रहे है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बैठक में ग्रामों में घर निर्माण के लिए रेत कम दामों में लाने पर बात हुईं थीं परन्तु ग्राम में भी रेत ज्यादा मूल्य में बिक रही है। इसके पुर्व भी पत्रकारों द्वारा इस अवैध खनन पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था। फिर भी रेत माफियाओं द्वारा बिना किसी के डर से रेत निकला जा रहा है।
Suggested for you
रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर
कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …
जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास
कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …