चारामा:- नेशनल हाइवे-30 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ग्राम जैसा कर्रा के पास बालिका छात्रावास के नजदीक हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह करीब 20 मीटर तक डिवाइडर पर चढ़ गई।
घटना बीती रात का बताया जा रहा है फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चारामा क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की शिकायतें मिल रही हैं। स्थानीयो का कहना है। की कुछ जगहों की सड़कें रेत परिवहन के चलते खराब हो चुके है तो साफ और सही हालत में होने के बावजूद भी तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाइवे पर स्पीड लिमिट का पालन न करना और लापरवाही से वाहन चलाना हादसों का प्रमुख कारण बन रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने और सख्त नियम लागू करने की जरूरत है।
तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला
Was this article helpful?
YesNo