पंकज यदु चारामा – परसोदा मुड़ाक्षेत्र आश्रित ग्राम कोटतरा (केकतीपारा) में गोटुल भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज द्वारा हुल्की कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बुढां डोकरा के बेटा नाती आंगापेन बालकुंवर पेन का सेवा अर्जी दी गई, जो आदिवासी परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मण्डावी ने शिरकत की। उनके साथ नरेंद्र यादव, प्रताप सलाम, कोटतरा की सरपंच ललीता बाई सेवता और कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
विधायक सावित्री मण्डावी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज को अपनी सांस्कृतिक धरोहर बचाने और संजोने की बात कहीं। उन्होंने कहा की गोटुल भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का प्रतीक है। इसे आने वाली पीढ़ियों तक सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने ग्रामीणों को इस भवन के माध्यम से एकजुट रहने और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर हुल्की नृत्य टीमों ने भी अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समारोह की रौनक बढ़ाई। बयानार, तुलतुली और श्रीगुहान की हुल्की नृत्य टीमों ने पारंपरिक धुनों पर मनमोहक नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में इन तीनों टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन ने न केवल आदिवासी समाज की एकता और संस्कृति को उजागर किया, बल्कि सामूहिक सहयोग और परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया।