चारामा नगरीय एवं जनपद चुनाव के बीच विकासखंड के सबसे शिक्षित और आदर्श ग्राम जेपरा ने ग्रामीण एकता की मिसाल पेश की है। यहां सरपंच सहित सभी 17 पंचों का निर्विरोध चुनाव हुआ, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
29 जनवरी को ग्राम पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सरपंच सोहद गंगासागर को दोबारा सरपंच चुना गया। इसके साथ ही गांव के सभी 17 वार्डों के पंच भी निर्विरोध चुने गए।
निर्विरोध चुने गए पंचों में शामिल हैं:
पुष्पा कोरोटी, रूपा वर्मा, राम कंवर, श्यामा परतिती, चंद्र प्रभा साहू, ईश्वरी अन्नू लहरे, उर्वशी उइके, पवन कुमार सावे, सुकदेव गंगासागर, रणवीर ध्रुव, रोहित जैन, गंगेश्वरी शोरी, सुनीता पटेल, निमी टंडन, कमला मंडावी, रामेश्वर धनेलिया और राजेश साहू।
ग्रामीणों ने निर्विरोध चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरी करने की बात कही। इस फैसले से गांव में खुशी का माहौल है और यह पूरे क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बन गया है।
Check Also
भिलाई: कोहका में कार बम धमाका, CCTV में कैद हुई घटना, विधायक पहुंचे मौके पर
Follow Us भिलाई 29 जनवरी 2025। शहर के कोहका क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त …