कांकेर, 31 जनवरी 2025 :- नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के लिए नगरपालिका परिषद कांकेर के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की कल संवीक्षा की गई तथा आज अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। रिटर्निंग ऑफिसर (नगरपालिका कांकेर) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कांकेर के पांच वार्डों से पार्षद पद की अभ्यर्थिता से कुल छह लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। आज दोपहर तीन बजे तक नगरपालिका परिषद कांकेर के सुभाषनगर वार्ड क्रमांक-13 से ललिता गायकवाड़ और नरेश बिछिया, अन्नपूर्णापारा वार्ड क्रमांक-14 से राजकिशोर ठाकुर, एमजी वार्ड क्रमांक-15 से सुश्री नेहा दरपट्टी, शांतिनगर वार्ड क्रमांक-16 से नितिन वर्मा तथा जनकपुर वार्ड क्रमांक-20 से बिनाका सूर्यवंशी (सत्यार्थ) ने आज अपना नाम अभ्यर्थिता से वापस ले लिया है।
Live Cricket Info