


सरपंच व सचिव का यह कारनामा शायद अनोखा और पहला ऐसा मामला होगा जो शायद पहले कभी नहीं आया दरअसल आरटीआई से निकाली गई दस्तावेज के अनुसार एक पंचायत द्वारा दो नग पानी ढक्कन खरीदी की गई किन्तु उस बिल का भुगतान दूसरे पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा सरकारी फंड से की गई।
आरटीआई से निकाली गई बिल की कॉपी में अंकित तारीख के अनुसार मामला 18/05/2020 का है संजय वेल्डिंग वर्क्स करहीभदर से दो नग ढक्कन 798 रूपये में खरीदी बता खरीदने करने वाले के नाम के स्थान पर ग्राम पंचायत करहीभदर एवं बिल के नीचे ग्राम पंचायत बी. जामगांव के सरपंच पुष्पा देवांगन और सचिव की सील साइन है।
ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के द्वारा की गई हेराफेरी के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुष्पा देवांगन तत्कालीन सरपंच: ऐसा नहीं होता कि एक पंचायत समान खरीदी करें और दूसरा पंचायत से उस बिल का भुगतान किया जाए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।
चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर ने कहा एक पंचायत सामग्री खरीदी करे और दूसरा पंचायत उसका भुगतान तो यह गलत है शिकायत पर जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शिकायतकर्ता ने जल्द ही एक और लाखों रुपए के बंदरबाट के मामले का खुलासा कर उच्च अधिकारीयों से शिकायत करने की बात कही हैं।