Breaking News

जनपद पंचायत कांकेर, चारामा व नरहरपुर में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न,,,पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही

कांकेर:- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत प्रथम चरण का मतदान जिले के कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर जनपद पंचायतों में कुल 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के उपरांत जनपद पंचायत कांकेर में 83.25 प्रतिशत, चारामा में 81.43 प्रतिशत और नरहरपुर में 79.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन विकासखण्डों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त मतदान के अंतिम आंकड़े के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत कुल 237229 मतदाताओं में से 193282 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें 92931 पुरूष और 100351 महिला मतदाता शामिल थे। इस प्रकार पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही। इसके अलावा जनपद पंचायत चारामा में 77583 मतदाता में से 63178 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 30447 पुरूष और 32731 महिला मतदाता शामिल हुईं। इसी प्रकार जनपद पंचायत नरहरपुर में कुल 83621 मतदाताओं में से 66814 मतदाताओं ने वोट किया, इनमें 32386 पुरूष और 34428 महिला मतदाता शामिल रहे। इस तरह जिले की तीनों जनपद पंचायतों में कुल 193282 (81.47 प्रतिशत) मतदाताओं ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच व पंच के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इसके दूसरे चरण में आगामी गुरूवार 20 फरवरी को जिले के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकांदल जनपद पचांयतों में ग्रामीण मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए कुल 215 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

जैसाकर्रा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में जिला पंचायत कर्मचारी की मौत

Follow Us चारामा/कांकेर, 21 मई 2025। कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में बुधवार को एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

× Contact Us!