बिलासपुर 12 नवंबर:- नेता हो या अफसर सभी के लिए ट्रैफिक नियम बराबर होता है,इसके लिए यातायात पुलीस वाहनों की चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों के ऊपर कार्रवाई भी करती है,वहीं अब ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण एसपी के वाहन का चालान कट गया।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के वाहन का दो हजार चालान कटा है,बताया जा रहा है कि एसपी की कार ने सिग्नल जंप कर दिया,तभी मौके पर लगे एडवांस कैमरे ने कार की फोटो कैद कर लिया,इस दौरान आईटीएमएस से उन्हें ई चालान जारी किया गया, जिसके बाद एसपी ने दो हजार का जुर्माना भी भरा और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान है,इसे तोड़ने पर शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना भरना अनिवार्य है।
जानकारी के मुताबिक एसपी अपने कार में नहीं बैठे थे, एसपी कलेक्टर के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे,उसके पीछे एसपी की कार भी चल रही थी,तभी सत्यम चौक के पास ग्रीन सिग्नल था तो कलेक्टर की कार निकल गई,वहीं जब एसपी की गाड़ी पहुंची तब सिग्नल रेड हो गया,इस दौरान सिग्नल जंप होने पर वहां लगे कैमरा ने वाहन का फोटो खींच लिया और कार का नंबर कैमरे में कैद हो गया।