Sunday, 22 December, 2024

CG – SP के कार का कटा चालान, सिग्नल जंप किया तो ITMS कैमरे में कैद हुई तस्वीर, लगा 2 हजार का जुर्माना…

बिलासपुर 12 नवंबर:- नेता हो या अफसर सभी के लिए ट्रैफिक नियम बराबर होता है,इसके लिए यातायात पुलीस वाहनों की चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों के ऊपर कार्रवाई भी करती है,वहीं अब ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण एसपी के वाहन का चालान कट गया।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के वाहन का दो हजार चालान कटा है,बताया जा रहा है कि एसपी की कार ने सिग्नल जंप कर दिया,तभी मौके पर लगे एडवांस कैमरे ने कार की फोटो कैद कर लिया,इस दौरान आईटीएमएस से उन्हें ई चालान जारी किया गया, जिसके बाद एसपी ने दो हजार का जुर्माना भी भरा और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान है,इसे तोड़ने पर शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना भरना अनिवार्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक एसपी अपने कार में नहीं बैठे थे, एसपी कलेक्टर के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे,उसके पीछे एसपी की कार भी चल रही थी,तभी सत्यम चौक के पास ग्रीन सिग्नल था तो कलेक्टर की कार निकल गई,वहीं जब एसपी की गाड़ी पहुंची तब सिग्नल रेड हो गया,इस दौरान सिग्नल जंप होने पर वहां लगे कैमरा ने वाहन का फोटो खींच लिया और कार का नंबर कैमरे में कैद हो गया।

इन्हें भी पढ़े :  वन्यजीव शिकार के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, चीतल और तेंदुए की खाल बरामद

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …