कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक यात्री बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए 50 मीटर अंदर तक घुस गई। हादसा झिपटोला के पास देर रात करीब 1 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर से चारामा की ओर जा रही महिंद्रा यात्री बस (क्रमांक CG04EA0191) अचानक अनियंत्रित हो गई। बस के चालक ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़ते हुए आगे बढ़ती चली गई।
हालांकि अभी तक इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट की सूचना नहीं आई है। घटना के बाद बस को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं।
Was this article helpful?
YesNo