चारामा 09 अगस्त 2025। चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुरी में पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कांकेर से चारामा की ओर आ रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चारामा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान निर्मल कुमार, निवासी खरियार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क पर सावधानी और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
Live Cricket Info