रिपोर्ट: जगन्नाथ साहू
स्थान: बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की रात एक 19 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक हादसा बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पहचान ग्राम कसही निवासी मुकेश साहू (19 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल व निजी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।
बालोद थाना प्रभारी ने बताया कि “मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
