धमतरी 14 अगस्त 2025। मछलीपालन के क्षेत्र में धमतरी जिले में काफी सकारात्मक पहल की जा रही है, इसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य बीते कल यानी बुधवार 13 अगस्त को जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथापारा में मछली पालन को लेकर एबिस टीम राजनांदगांव ने प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान मत्स्य समिति, स्व सहायता समूह एवं कृषक इस कार्यशाला में शामिल हुए,जिसमें मछली पालन की तकनीक को लेकर मौजूद लोगों को जानकारी दी गई, वहीं आगामी संकुल वार ग्राम पंचायतों के रिक्त तालाब और डबरी को चिन्हांकित कर कार्य इस पर योजना तैयार किया जा रहा है,बताया जा रहा इस पहल से ऐसे लोग जो मछली पालन क्षेत्र रुचि रखते है,उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से अच्छी जानकारी प्राप्त कर, मछलीपालन के क्षेत्र में व्यवसाय कर सकते है।
जिसमें वार्षिक उत्पादन, विक्रय ,लागत, आय सुनिश्चित किया जा सके,कार्यशाला में मिश्रित मछली पालन कर अधिक आय कैसे अर्जित किया जा सकता है, उसको लेकर तकनीकी जानकारी दिया गया, जिसमें ABIS राजनांदगांव टीम, जनपद सीईओ नगरी रोहित बोरझा, मत्स्य विभाग धमतरी एवं जिला पंचायत धमतरी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

CG… मछली पालन को लेकर ABIS ने किया कार्यशाला का अयोजन, काफी संख्या में लोग हुए शामिल, जिला पंचायत CEO के मार्गदर्शन अच्छी पहल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।