रिपोर्ट. जगन्नाथ साहू बालोद।
बालोद 13 अगस्त 2025। जिले के पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिटौद गांव में मंगलवार को एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भागवत मरकाम निवासी ग्राम माडमसिल्ली, थाना केरेगांव, जिला धमतरी के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या के आरोप में ग्राम चिटौद निवासी मनीष सिन्हा को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
अब तक की जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक अपने गांव से चिटौद क्यों आया था और दोनों के बीच क्या विवाद हुआ। घटना ने चिटौद और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
ठीक एक दिन पहले धमतरी में भी ट्रिपल मर्डर हुआ था जिसमें 3 नाबालिक सहित कुल 8 आरोपियों ने रायपुर के 3 युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।
Live Cricket Info