रायपुर 19 जनवरी 2025। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक के भैंसाकनहार क्षेत्र में स्थित आरी डोंगरी लोह अयस्क खदान अधिकारियों की उदासीनता के कारण कई वर्षों से बंद है। खदान बंद होने से क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों के समक्ष आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि खदान चालू होने से पहले छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अधिकारी दीपक गुप्ता ने यह आश्वासन दिया था कि खदान के संचालन से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के ट्रक मालिकों को आय का साधन प्राप्त होगा। लेकिन खदान शुरू होने के बाद केवल 120 लोगों को रोजगार दिया गया, और गाड़ी मालिकों को भी काम नहीं मिला।
शिवसेना नेता ने कहा कि खदान बंद होने के कारण कई स्थानीय निवासियों ने ट्रक खरीदने के लिए भारी कर्ज लिया था, जो अब नीलामी के कगार पर हैं। इसके चलते कई परिवार आर्थिक तंगी और बर्बादी झेल रहे हैं। खेत तक गिरवी रख दिए गए हैं, और लोगों में गहरा आक्रोश है।
चंद्रमौली मिश्रा ने आरोप लगाया कि खदान के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब स्थानीय लोग अधिकारी दीपक गुप्ता से संपर्क करते हैं, तो वे न तो फोन उठाते हैं और न ही कोई जानकारी साझा करते हैं। इस रवैये से जनता में असंतोष और बढ़ गया है।
शिवसेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि आरी डोंगरी खदान को शीघ्र चालू किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि खदान बंद होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।