Plasfy-GraphicsDesigner

आरी डोंगरी खदान बंद होने से क्षेत्र में बढ़ा आक्रोश, रोजगार संकट पर शिवसेना का सरकार से हस्तक्षेप की मांग

रायपुर 19 जनवरी 2025। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक के भैंसाकनहार क्षेत्र में स्थित आरी डोंगरी लोह अयस्क खदान अधिकारियों की उदासीनता के कारण कई वर्षों से बंद है। खदान बंद होने से क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों के समक्ष आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

मिश्रा ने आरोप लगाया कि खदान चालू होने से पहले छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अधिकारी दीपक गुप्ता ने यह आश्वासन दिया था कि खदान के संचालन से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के ट्रक मालिकों को आय का साधन प्राप्त होगा। लेकिन खदान शुरू होने के बाद केवल 120 लोगों को रोजगार दिया गया, और गाड़ी मालिकों को भी काम नहीं मिला।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शिवसेना नेता ने कहा कि खदान बंद होने के कारण कई स्थानीय निवासियों ने ट्रक खरीदने के लिए भारी कर्ज लिया था, जो अब नीलामी के कगार पर हैं। इसके चलते कई परिवार आर्थिक तंगी और बर्बादी झेल रहे हैं। खेत तक गिरवी रख दिए गए हैं, और लोगों में गहरा आक्रोश है।

चंद्रमौली मिश्रा ने आरोप लगाया कि खदान के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब स्थानीय लोग अधिकारी दीपक गुप्ता से संपर्क करते हैं, तो वे न तो फोन उठाते हैं और न ही कोई जानकारी साझा करते हैं। इस रवैये से जनता में असंतोष और बढ़ गया है।

शिवसेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि आरी डोंगरी खदान को शीघ्र चालू किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि खदान बंद होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Surya Nevendra

Check Also

स्क्रूटनी पश्चात पार्षद पद के लिए 56 और अध्यक्ष के लिए 04 का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

Follow Us कांकेर, 29 जनवरी 2025/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत आज जिले …