दुधावा, 11 मार्च 2025 – होली पर्व को देखते हुए मंगलवार को दुधावा चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकी प्रभारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के सरपंचों, पटेलों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
उन्होंने विशेष रूप से बेवजह किसी पर जबरदस्ती रंग न लगाने और सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारे को बनाए रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही, नागरिकों को यातायात नियमों के पालन और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी गई।
स्थानीय प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित होली मनाने का संकल्प लिया।
(रिपोर्ट: सूर्या नेवेंद्र)
