शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में बीए-भाग तीन (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों को दिनाँक : 23-02-25 को बीए-प्रथम सेमेस्टर (अर्थशास्त्र) और द्वितीय वर्ष (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों के द्वारा विदाई दी गई.
माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विदाई समारोह का सुभारम्भ अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी के द्वारा किया गया. स्वागत उदबोधन में रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को उच्चत्तर शिक्षा तथा उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य निर्माण पर बल दिया.
वरिष्ठ विद्यार्थी रिशिता देवांगन, थानेश्वरी देवांगन,गीतेश्वरी देवांगन,शशिकला निषाद, पूजा कांगे, निखिल लावत्रे, धर्मेंद्र,धनेश्वरी साहू,खेमराज साहू, दीप्ती आदि ने महाविद्यालय में अपने तीन वर्षों के अनुभव को अपने उदबोधन में कनिष्ठ विद्यार्थियों से साझा किया.वरिष्ठ विद्यार्थियों हेतु कनिष्ठ विद्यार्थियों ने कई प्रकार के गेम और इवेंट्स जैसे बलून गेम, ऑल पिन गेम,पर्ची के माध्यम से डांस, गाना, शायरी आदि आयोजित किये गये.
विदाई समारोह में मंच संचालन बीए-भाग दो की विद्यार्थी अंजुम सना और गुंजा देवांगन के द्वारा किया गया.समारोह को सफल बनाने में मोहन सोनकर, राधेश्याम देवांगन, विवेक देवांगन, मुकेश सिन्हा, अमीषा चौहान, रुपाली यदु,वैशाली सिन्हा,भूमिका,केशनारायण, ऋषि सिन्हा,हिमांशी सिन्हा, दुर्गेश्वरी मंडावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
बीए-भाग तीन (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
Was this article helpful?
YesNo