बालोद 09 अप्रैल 2025। निहार प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेज आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 3 अगस्त को स्थानीय वुड कैसल होटल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बालोद से उज्ज्वल साहू ने मिस आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ कैटेगरी में उपविजेता का खिताब हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
यह मॉडलिंग शो निहार प्रोडक्शन की आयोजक नेहा पटेल द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में तीन राउंड—छत्तीसगढ़ी राउंड, चंकी-फंकी राउंड और वेस्टर्न राउंड—का आयोजन हुआ। उज्ज्वल साहू ने तीनों राउंड के लिए अपने परिधानों का स्वयं डिजाइन कर रैंप पर प्रस्तुत किया और अपने क्रिएटिव स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
ग्राम हीरापुर निवासी उज्ज्वल साहू पेशे से फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। बचपन से ही वह नई-नई चीजों को रचनात्मक अंदाज में पेश करने का जुनून रखती हैं। अपने इसी हुनर के दम पर उन्होंने कई शो में सफलता हासिल की है।
मिस्टर कैटेगरी में बालोद के ही दानेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ी राउंड में गौर मुकुट पहनकर गेड़ी वॉक से और चंकी-फंकी राउंड में अपने अनोखे ड्रेस डिजाइन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राम पंचायत खपरी मालिघोरी के निवासी दानेश्वर साहू नृत्य, नाटक जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं और वर्ष 2019 में भारत स्काउट एंड गाइड के तहत राज्यपाल सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
दोनों प्रतिभागियों ने मिस्टर आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 के विजेता भास्कर साहू के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। शो के विशेष अतिथि के रूप में अशोक तिवारी, मनोज पंजवानी, दिनेश साहू, प्रसिद्ध गायक दुकालू यादव और सुनील सोनी मौजूद रहे। विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
