बालोद, 1 मई 2025।
डौंडीलोहारा ब्लॉक के सेमरडीही ग्राम पंचायत में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत चल रहे कच्ची नाली निर्माण कार्य के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला-पुरुष समेत लगभग 20 मजदूर घायल हो गए।
घटना के समय लगभग 130 मजदूर कार्यस्थल पर मौजूद थे। मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई और कई मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा पहुंची और घायलों को डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी घायलों से मिले और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव हो सके।
Live Cricket Info