कांकेर 17 जनवरी 2025। दुर्गूकोंदल विकासखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (RI) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, किसान नरसिंह उयके, निवासी महेंद्रपुर, ने अपनी 10 डिसमिल जमीन की डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन राजस्व निरीक्षक ने रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसान ने बताया कि बीते तीन महीने से वह रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकारी के चक्कर काट रहा था।
नरसिंह उयके ने इस मामले की शिकायत जंगदलपुर एंटी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद ACB की टीम ने प्लान तैयार कर शुक्रवार को दुर्गूकोंदल स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय में छापा मारा। छापे के दौरान रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।