चारामा। नगर में सड़क हादसे में फिर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है जिसमे जनपद पंचायत कार्यालय चारामा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे एक बाईक सवार व्यक्ति टकराकर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं । घटना होने के तत्काल बाद वहां पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया है । जहां पर चिकित्स्क घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर रहे हैं । दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को सिर पर गहरी चोट आई है जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे उचित उपचार के लिए रेफर करने की तैयारी भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की जा रही है । सड़क हादसे में घायल व्यक्ति चारामा के समीप ग्राम जैसाकर्रा के बताए जा रहे हैं । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने में जुटी हुई है ।
Live Cricket Info