Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

चारामा में नामांकन भरने पहुंचे भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी, गाजे-बाजे के साथ निकली रैली



चारामा: नगर पंचायत चारामा में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे और समर्थकों के साथ जोश के माहौल में नामांकन दाखिल किया।

भाजपा का नामांकन

भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्यारेलाल देवांगन ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा। उन्होंने पार्टी का धन्यवाद करते हुए दावा किया कि उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते हैं, तो चारामा को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया।

कांग्रेस का नामांकन

कांग्रेस के प्रत्याशी भुनेश्वर नागराज ने भी गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विधायक सावित्री मंडावी और राजेश तिवारी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। भुनेश्वर नागराज ने कहा कि जनता का समर्थन उनके साथ है और वे फिर से अध्यक्ष बनकर चारामा के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनाते हुए वर्तमान अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि आज चारामा को धूल और दलदल में बदल दिया गया है।

प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल गर्म हो गया है। अब देखना होगा कि चारामा की जनता किसे अपना अगला अध्यक्ष चुनती है।

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Pankaj Yadu

Check Also

CG : निकाय चुनाव ब्रेकिंग… बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, देखिए सूची किसे कहां से बनाया गया प्रत्याशी…

Loading poll ... Coming Soon 2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *