बीजापुर 18 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के बहादुर जवान दिनेश नाग शहीद हो गए हैं, वहीं तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुआ ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जवान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट प्रेशर आईईडी से हुआ या फिर कमांड स्विच से ट्रिगर किया गया।
घायल जवानों को इवैक्यूएट किया गया
घायल जवानों को पहले मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें इवैक्यूएट कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। फिलहाल उनकी हालत के बारे में आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
शहादत से गमगीन जवान और प्रशासन
जवान दिनेश नाग की शहादत की खबर से सुरक्षा बलों में गम का माहौल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में नक्सली सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
बार-बार दोहराई जा रही रणनीति
इस तरह की घटनाएं एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती हैं कि नक्सली आईईडी ब्लास्ट की रणनीति का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं और सुरक्षा बलों को इसका जवाब देने के लिए और सख्त रणनीति अपनानी होगी।

Breaking, जवान शहीद। चिल्लामरका जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी जवान शहीद, तीन अन्य जवान घायल
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।