चारामा/कांकेर, 23 दिसंबर 2025। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े तेवड़ा में कफन-दफन से जुड़े विवाद के बाद आदिवासी ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। सर्व हिंदू समाज, आदिवासी समाज एवं हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि इस घटना में ईसाई मिशनरी और भीम आर्मी से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका रही, जिसमें निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों के साथ कथित तौर पर लाठीचार्ज व मारपीट की गई।
घटना के विरोध में संगठनों ने 24 दिसंबर (बुधवार) को चारामा नगर सहित बस्तर अंचल में शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि बंद पूरी तरह अहिंसक रहेगा और इसका उद्देश्य आदिवासी समाज पर हुए कथित अत्याचार तथा क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण के आरोपों के प्रति विरोध दर्ज कराना है।
संगठनों का कहना है कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में बाहरी हस्तक्षेप से स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

आमाबेड़ा के बड़े तेवड़ा में मारपीट व धर्मांतरण आरोपों के विरोध में 24 दिसंबर को चारामा बंद का आह्वान
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।